January 2019 current affairs

Daily current affairs & history facts for exam 01 January 2019



DRDO Day is celebrated in India

1 January

On 1 January 1958, the DRDO was established and it was established with 10 labs for research.

DRDO headquarter is in Delhi



Who has been appointed the first Chief Justice of the Andhra Pradesh High Court

Justice Praveen Kumar

Under the Article 223 of the Constitution by the President of India, Ramnath Kovind, C. Praveen Kumar has been appointed as the first Chief Justice of the High High Court of AP High Court.


T.B. as the Chief Justice of Telangana High Court Radhakrishnan has been appointed.


Which movie is declared the Best Short Documentary film at the Asia South East International Short Film Festival

Finding Beauty in Garbage

 This 7-minute film related to the waste of Dibrugarh in Assam has been given this award, and the film was directed and written by Satyam Dutta.

 This film shows how people have become accustomed to the garbage and do not want to take any action against this garbage, rather they prefer garbage and

This film will be released on January 1, 2019 on YouTube channels and on various social sites.





 Which Municipal Corporation received the clean survey 2018 award?

 Greater Hyderabad Municipal Corporation


According to the data released by the Union trade and industry ministry, the percentage of Indian core sector growth was

3.5%

In the month of November 2018, the core sector growth was at the minimum level of 16 months and in October it was 4.8%.

What are the core industries - Industry of any economy whose contribution is the highest in the economy, it is the major industry, they are called core industries.

India has 8 core industries, including coal, crude oil, fertilizer, natural gas, petroleum refinery products, steel, cement and electricity.




Who is the chairman of the panel advising AICTE not to open new engineering college from 2020

BVR Mohan

He is the Chairman of IIT Hyderabad and has suggested not to open new engineering colleges in year 2020 and not to increase seats.

AICTE AICTE Full Form All India Council for Technical Education is All India Council for Technical Education

So, this council has suggested not to increase the seats of areas such as mechanical, electrical and electronics, along with some new courses like Artificial Intelligence, Robotics Science, 3D Printing, etc. have also suggested to start new and emerging technologies.

The reason for this is that traditional engineers are traditional courses, only about 50% of them are being used for captive, i.e. 50% is unemployed, they can not get work and in the year 2017, about 51% seats were vacant.


Where did the third edition of the women's national boxing championship begin?

 In Vijayanagara

The third edition of the Women's National Boxing Championship has commenced from December 31, 2018 and ends on January 6, 2018.

This competition is being organized in the Inspire Institute of Sports of JSW Sports and this sports institute was inaugurated by Olympic medalist Abhinav Bindra and

This is the first time in India when a national sport is being organized in a private institution and this competition is being organized by the Indian Boxing Association.




What is the first country in Asia to present the report in the International Conference on Biodiversity

India

During the 13th meeting of State Biodiversity Board in New Delhi on December 31, 2018, Union Minister Harshavardhan Singh submitted 6th Report of National Report

 It is necessary to submit reports in international treaties, and India has become the first country in Asia to present this report.

India informed about the progress of achieving 12 biodiversity goals, as in the year 1968 the number of lions was 170, which increased to 520 in 2015, and the number of elephants in 1968 was 12,000, which has increased to 30000, a horn rhinoceros Which was on the verge of extinction at the beginning of the twentieth century, now their number has increased to 2400





 Recently, Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan initiated this initiative in Orissa on December 30

Ujjwal Sanitary Napkin




Who has recently been appointed the Chairman of the Railway Board

Vinod Kumar Yadav

Vinod Kumar Yadav, General Manager of South Central Railway, became the Principal Secretary of the Government of India.

He is the Electrical Engineer of 1980 Batch of Indian Railway Service

Indian Railways is one of the best railways in the world and it is third in the world

There are a total of 151000 km long, 7,000 railway stations in India, 1.3 million workers and about 160 years old service.

Indian Railways was started on 16th April 1854, and the first train took place between Mumbai and Thane and

Recently, India's fastest train train has 18




Which party has won in Bangladesh's general elections

Awami league

The ruling Awami League, which is headed by Prime Minister Sheikh Hasina, has won the recently concluded Bangladesh election, which has won 259 seats out of 299 and the Bangladesh National Party, the opposition party, has got only 5 seats.

Prime Minister Sheikh Hasina is the Prime Minister of Bangladesh since 2009 and with this victory, her prime minister




*तिरंगा : ‘राष्ट्रीय ध्वज’ से जुड़े 24 ग़ज़ब रोचक तथ्य  आइए पढ़ते हैं तिरंगे की कहानी...*

1. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को “तिरंगा” नाम से भी सम्बोधित करते हैं. इस नाम के पीछे की वजह इसमें इस्तेमाल होने वाले तीन रंग हैं, केसरिया, सफ़ेद और हरा.

2. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में जब चरखे की जगह अशोक चक्र लिया गया तो महात्मा गांधी नाराज हो गए थे. उन्होनें ये भी कहा था कि मैं अशोक चक्र वाले झंडे को सलाम नही करूँगा.

3. संसद भवन देश का एकमात्र ऐसा भवन हैं जिस पर एक साथ 3 तिरंगे फहराए जाते हैं.

4. किसी मंच पर तिरंगा फहराते समय जब बोलने वाले का मुँह श्रोताओं की तरफ हो तब तिरंगा हमेशा उसके दाहिने तरफ होना चाहिए.

5. राँची का ‘पहाड़ी मंदिर’ भारत का अकेला ऐसा मंदिर हैं जहाँ तिरंगा फहराया जाता हैं. 493 मीटर की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा झंडा भी राँची में ही फहराया गया हैं.

6. क्या आप जानते हैं कि देश में ‘फ्लैग कोड ऑफ इंडिया’ (भारतीय ध्वज संहिता) नाम का एक कानून है, जिसमें तिरंगे को फहराने के कुछ नियम-कायदे निर्धारित किए गए हैं.

7. यदि कोई शख्स ‘फ्लैग कोड ऑफ इंडिया’ के तहत गलत तरीके से तिरंगा फहराने का दोषी पाया जाता है तो उसे जेल भी हो सकती है. इसकी अवधि तीन साल तक बढ़ाई जा सकती है या जुर्माना लगाया जा सकता है या दोनों भी हो सकते हैं.

8. तिरंगा हमेशा कॉटन, सिल्क या फिर खादी का ही होना चाहिए. प्लास्टिक का झंडा बनाने की मनाही हैं.

9. तिरंगे का निर्माण हमेशा रेक्टेंगल शेप में ही होगा. जिसका अनुपात 3 : 2 ही होना चाहिए. जबकि अशोक चक्र का कोई माप तय नही हैं सिर्फ इसमें 24 तिल्लियां होनी आवश्यक हैं.

10. सबसे पहले लाल, पीले व हरे रंग की हॉरिजॉन्टल पट्टियों पर बने झंडे को 7 अगस्त 1906 को पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क), कोलकाता में फहराया गया था.

11. झंडे पर कुछ भी बनाना या लिखना गैरकानूनी हैं.

12. किसी भी गाड़ी के पीछे, बोट या प्लेन में तिरंगा यूज़ नहीं किया जा सकता है. इसका प्रयोग किसी बिल्डिंग को ढकने में भी नहीं किया जा सकता हैं.

13. किसी भी स्तिथि में झंडा (तिरंगा) जमीन पर टच नहीं होना चाहिए.

14. झंडे का यूज़ किसी भी प्रकार के यूनिफॉर्म या सजावट के सामान में नहीं हो सकता.

15. भारत में बेंगलुरू से 420 किमी स्थित ‘हुबली‘ एक मात्र लाइसेंस प्राप्त संस्थान हैं जो झंडा बनाने का और सप्लाई करने का काम करता हैं.

16. किसी भी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या ऊपर नहीं लगा सकते और न ही बराबर रख सकते हैं.

17. 29 मई 1953 में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सबसे ऊंची पर्वत की चोटी माउंट एवरेस्ट पर यूनियन जैक तथा नेपाली राष्ट्रीय ध्वज के साथ फहराता नजर आया था इस समय शेरपा तेनजिंग और एडमंड माउंट हिलेरी ने एवरेस्ट फतह की थी.

18. लोगो को अपने घरों या आफिस में आम दिनों में भी तिरंगा फहराने की अनुमति 22 दिसंबर 2002 के बाद मिली.

19. तिरंगे को रात में फहराने की अनुमति सन् 2009 में दी गई.

20. पूरे भारत में 21 × 14 फीट के झंडे केवल तीन जगह पर ही फहराए जाते हैं: कर्नाटक का नारगुंड किला, महाराष्ट्र का पनहाला किला और मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित किला.

21. राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय में एक ऐसा लघु तिरंगा हैं, जिसे सोने के स्तंभ पर हीरे-जवाहरातों से जड़ कर बनाया गया हैं.

22. आज जो तिरंगा फहराया जाता हैं उसे किसने बनाया ?

अभी जो तिरंगा फहराया जाता है उसे 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था. तिरंगे को आंध्रप्रदेश के पिंगली वैंकैया ने बनाया था. इनकी मौत सन् 1963 में बहुत ही गरीबी में एक झोपड़ी में हुई. मौत के 46 साल बाद डाक टिकट जारी करके इनको सम्मान दिया गया.

23. तिरंगे को कब झुकाया जाता हैं ?

भारत के संविधान के अनुसार जब किसी राष्ट्र विभूति का निधन होता हैं व राष्ट्रीय शोक घोषित होता हैं, तब कुछ समय के लिए ध्वज को झुका दिया जाता हैं. लेकिन सिर्फ उसी भवन का तिरंगा झुका रहेगा, जिस भवन में उस विभूति का पार्थिव शरीर रखा हैं. जैसे ही पार्थिव शरीर को भवन से बाहर निकाला जाता हैं वैसे ही ध्वज को पूरी ऊंचाई तक फहरा दिया जाता हैं.

24. शहीदों के शवों पर लिपटे तिरंगे का क्या होता हैं ?

देश के लिए जान देने वाले शहीदों और देश की महान शख्सियतों को तिरंगे में लपेटा जाता हैं. इस दौरान केसरिया पट्टी सिर की तरफ और हरी पट्टी पैरों की तरफ होनी चाहिए. शवों के साथ तिरंगे को जलाया या दफनाया नही जाता बल्कि उसे हटा लिया जाता हैं. बाद में या तो उसे गोपनीय तरीके से सम्मान के साथ जला दिया जाता हैं या फिर वजन बांधकर पवित्र नदी में जल समाधि दे दी जाती हैं. कटे-फटे या रंग उड़े हुए तिरंगे के साथ भी ऐसा ही किया जाता हैं.

Comments

Popular posts from this blog

जींद से हरिद्वार जींद पटियाला हरियाणा रोडवेज बस किराया नरवाना बसस्टैंड से टोहाना पटियाला चंडीगढ़ कैथल हिसार जींद बहादुरगढ़ दिल्ली बस टाइम टेबल पूरे हरियाणा के सभी बस स्टैंड के मोबाइल नंबर Busstand संपर्क केंद्र हरियाणा रोडवेज गांव नचार खेड़ा में उचाना जींद से उकलाना बरवाला हिसार बस टाइम टेबल Bus Time Table

भवन निर्माण मजदूरी कॉपी पर स्कॉलरशिप फॉर्म शुरू Scholarship Online Form on Labour Kapi online Application

भवन निर्माण मजदूरी कॉपी स्कीम अप्लाई के लिए दस्तावेज Labour Department BOCW Registration Offline Online Scheme Benifits