शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी नचार खेड़ा Shahid Bhagat Singh Library Nachar Khera Jind Haryana India
दिनांक 15 अगस्त 2020 किताबें ज्ञान का भंडार होती है और यह ज्ञान जिंदगी के प्रत्येक रास्ते को खोलते हैं और बहुत अच्छे ढंग से जिंदगी के सफर को तय करने में उम्र भर साथ निभाता है। शिक्षा मानव को मानव बनाती है; नहीं तो खाना-पीना, सोना, कमाना, बच्चे पैदा करना और बच्चों को पालना यह सब तो पशु और पक्षी भी अनपढ़ रह कर भी कर लेते हैं। किताबें मनुष्य के दिमाग के कपाट को खोलते हैं यह सिर्फ ज्ञान का भंडार नहीं बल्कि सबसे अच्छे और सच्चे मित्र भी होती हैं। आज के डिजिटल और मोबाइल युग में बहुत सी झूठी अफवाहों भरे और एक काल्पनिक बातें बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डालती हैं अतः यह अति आवश्यक है की ज्ञानवर्धक लाभदायक और अच्छी पुस्तकों का चयन किया जाए और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपने सुंदर हरे-भरे और छोटे से गांव नचार खेड़ा में 15 अगस्त 2019 को शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी की स्थापना की गई थी। 15 अगस्त 2020 को शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी नचार खेड़ा की प्रथम सालगिरह । वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर गांव के युवा और शिक्षक गण उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सबसे पहले तिरंगा फहराया गया और उसके बाद त...