किसान आंदोलन की ताकत और नतीजे पढ़िए देखिए आगे भेजिए
👊👊👊किसान आंदोलन जीत की ऒर अग्रसर है लेकिन जीत की घोषणा से पहले ही किसानों ने पूरे देश की जनता का दिल जीत लिया। 👏👏किसान आंदोलन की ताकत।🙏🙏 👊👊👊 1-सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की सभी रियासतों का एकीकरण किया लेकिन किसान आंदोलन ने देश के सभी जाति-धर्मों, अमीर-गरीबों के दिलों का एकीकरण कर दिया।ऐसा लगता है देश में न कोई जाति है,न कोई धर्म है,न कोई ऊंचा है,न कोई नीचा है,न कोई गरीब है और न कोई अमीर है।पहली बार लगा कि यह सब भारतीय है। 👊👊👊 2-किसानों की खोई हुई ताकत को फिर से जिंदा कर दिया। 👊👊👊 3- इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है यह सिक्खों ने पूरे विश्व को बता दिया। 👊👊👊 4- देशभक्तों व गद्दारों की पहचान देश की जनता को करवा दी। 👊👊👊 5- शहरों की चकाचौन्द में भारतीय संस्क्रति व संस्कार लुप्त हो गये थे।भारत से इंडिया बने देश को फिर से भारत बना दिया। 👊👊👊 6- सात साल से देश में हिन्दू-मुस्लिम, पाकिस्तान-पाकिस्तान खेलने वालों को क्लिनबोल्ड कर दिया।नफरत की खेती करने वालों की जड़ों में तेजाब डालकर नष्ट कर दिया। 👊👊👊 7- तीन महीने से लंबे समय से चल रहे आंदोलन में अनुशासन को देखकर विश्व चकित...